गुमला, अप्रैल 25 -- गुमला, प्रतिनिधि । तेज़ धूप और तपती गर्मी के साथ गुमला जिले में पानी का संकट अब विकराल रूप लेने लगा है। गांव हो या शहर,हर जगह लोग पानी के लिए परेशान हैं। कहीं चापाकल सूख गए हैं तो कहीं नल से जल योजना सिर्फ बोर्ड और दीवारों पर नज़र आती है। तालाब और कुएं तो पहले ही दम तोड़ चुके हैं। पेयजल स्वच्छता विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक जिले के 23 गांवों को ड्राई जोन घोषित किया गया है। इन इलाकों में भूमिगत जलस्तर औसतन 12 से 15 फीट तक नीचे चला गया है। जिससे पीने के पानी का संकट और गहरा गया है। सुदूर ग्रामीण इलाकों में हालात और भी खराब हैं। जिले में कुल 17,756 चापाकल लगाए गए हैं। जिनमें से 1,868 पूरी तरह खराब हो चुके हैं। वहीं 27 हजार छोटे जलमीनार और 13 बड़े जलमीनार भी ज़रूरत के हिसाब से पानी नहीं दे पा रहे हैं। कई इलाकों में पा...