गुमला, अगस्त 26 -- गुमला संवाददाता। जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद गुमला में फिर से रेलवे टिकट काउंटर खोला जाएगा। यह काउंटर कंप्यूटरीकृत बेस सिस्टम से संचालित होगा। जिससे यात्रियों को विभिन्न आरक्षित टिकट एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे।अब तक गुमला के लोगों को रेल टिकट लेने के लिए पोस्ट ऑफिस या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ता था। जिससे उन्हें समय और धन दोनों की हानि होती थी। लेकिन काउंटर शुरू होने के बाद यह परेशानी दूर हो जाएगी और लोगों को अपने जिले में ही टिकट सुविधा उपलब्ध होगी। जानकारी के अनुसार काउंटर का उद्घाटन इस माह के अंत तक संभव है। इसके बाद गुमला वासी स्थानीय स्तर पर ही रेल टिकट बुक करा सकेंगे। यह काउंटर कोऑपरेटिव बैंक मार्केट कंपलेक्स, जशपुर रोड गुमला में खोला जाएगा, जहां से यात्री आसानी से टिकट प्राप्त कर प...