गुमला, सितम्बर 14 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के लूथरन मिशन शांति नगर निवासी 35 वर्षीय जय किरण खाखा की शनिवार शाम करीब 8 बजे कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा। मृतक की पत्नी अस्मीता टोप्पो ने बताया कि वह घर के आंगन स्थित कुएं में पैर फिसलने से गिर गए। परिजनों व ग्रामीणों ने तुरंत बाहर निकाला, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...