गुमला, अप्रैल 25 -- गुमला, प्रतिनिधि। 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पर गुमला जिले में जन-जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत यहां शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली, क्विज और विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मलेरिया सलाहकार शर्मिला शर्मा ने बताया कि जागरुकता अभियान की शुरुआत सीएस कार्यालय से प्रभात फेरी से होगी। वहीं मलेरिया विषयक क्विज का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...