गुमला, दिसम्बर 9 -- गुमला। जिले के सभी 460 मिडिल स्कूलों में दिसंबर महीने में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में बच्चों के होमोग्लोबिन,आंख, दांत, नाक, उंचाई, वजन सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके साथ ही कुपोषण और खून की कमी जैसी समस्याओं की पहचान कर उपचार की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी रेफरल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से जुड़े एएनएम, प्रयोगशाला तकनीशियन और आरबीएसके टीमों को चिन्हित स्कूलों में भेजा जाएगा। डीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि वे स्कूल प्रधानों के साथ समन्वय कर शिविर की तिथियां सुनिश्चित करें।अभिभावकों को भी बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति के प्रति सजग रहना आवश्यक है। कम उम्र में स्वास्थ्य और पोषण की कमी का समय पर निराकरण ब...