चम्पावत, अप्रैल 8 -- लोहाघाट, संवाददाता। सीमांत गुमदेश के चमदेवल गांव में चैतोला मेले का समापन हुआ। अंतिम दिन व्यापारिक गतिविधियां हुई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा नेपाली नागरिकों ने भी खरीददारी की। गुमदेश क्षेत्र के प्रसिद्ध चैतोला मेला का मंगलवार को समापन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने चमू देवता के दर्शन किए। यहां सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नेपाल से भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महिला और पुरुषों ने चमू देवता की स्तुति में मंगल गीत गाए। क्षेत्रवासियों ने वीर गाथा पर आधारित युद्ध हुना हुना मारी हाल्यों दैंत, चौमू लाटा स्द्र भरगाड़ा आदि ढुस्का गीतों से चमू देवता के इतिहास की जानकारी दी। चमू देवता के धामी राहुल सिंह, लाटेश्वर लाटा के जोगा सिंह, भरगड़ा के तारा सिंह, रुद्र देवता के देव ड...