गया, मई 17 -- बेलहड़िया मोड़ स्थित पान की गुमटी से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार सलेमपुर के रहने वाले राकेश कुमार सिन्हा ने टिकारी थाना में शिकायत की गई है। पीड़ित दुकानदार राकेश के अनुसार सुबह जब गुमटी खोलने पहुंचे तो पाया कि गुमटी में लगा लकड़ी टूटा हुआ है। जांच की तो गुमटी में रखे कई सामान गायब थे। वहीं गुमटी के समीप मोबिल व माचिस भी रखा मिला। पीड़ित ने आशंका जताई है कि चोर गुमटी को जलाने की भी योजना थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...