बलिया, जुलाई 1 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में रविवार की रात करेंट की चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत हो गई। घटना के बाद बाजार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इलाके के रुस्तमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सीताराम वर्मा बाजार में लोहे की गुमटी में इंजन पार्ट्स की दुकान चलाते थे। रविवार को पूरे दिन दुकानदारी के बाद शाम को घर जाने के लिए गुमटी बंद करने लगे। इसी दौरान लोहे की गुमटी में किसी प्रकार करंट उतर जाने से वह उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...