आरा, दिसम्बर 27 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के दुल्लमचक में गुमटी में अचानक आग लगने से हजारों रुपये मूल्य का सामान जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार दुल्लमचक गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि बिहारी सिंह के पुत्र मनोज कुमार की गुमटी में अचानक आग लग गई। मध्य रात्रि में आग लगने के बाद हो-हल्ला होने पर आग पर स्थानीय लोगों की ओर से काबू पाने का प्रयास किया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, गुमटी में रखा सामान जिसमें आटा, चावल, धान, तेल, साबुन, मशाला सहित हजारों मूल्य का समान जल कर राख हो गया। दुकानदार मनोज कुमार की ओर से चौरी थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध दुकान में आग लगाने का लिखित मामला दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...