देवघर, अप्रैल 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर के अग्निशमन कार्यालय के सामने से एक गुमटी चोरी कर ली गई है। पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। हृदया कुंड निवासी रेखा देवी ने बताया कि गरीब जीविका का सहारा गुमटी सोमवार रात रहस्यमय ढंग से चोरी कर ली गई। बताया कि परिवार का गुजारा करने के लिए अग्निशमन कार्यालय के सामने एक गुमटी लगाकर चाय-नाश्ता के साथ कुछ दैनिक उपयोग की छोटी-मोटी वस्तुएं बेचती थीं। हर रोज की तरह सोमवार रात करीब 10 बजे गुमटी बंद कर घर लौट गई। लेकिन मंगलवार सुबह जब गुमटी खोलने पहुंची, तो जगह खाली मिली। गुमटी गायब थी। आसपास के लोगों से पूछताछ की और काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन गुमटी का सुराग नहीं मिल सका। गुमटी में रखे सामानों के साथ-साथ खुद गुमटी मेहनत की पूंजी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...