गंगापार, फरवरी 4 -- वरुणा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। स्टेशन के निकट एक गुमटी का नीचे का पल्ला निकाल चोर सामान और नकदी पार कर दिये। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत भोगवारा गांव के कंधरपुर परती मौजा निवासी सुनील शुक्ला की उग्रसेनपुर स्टेशन के निकट कन्फेक्शनरी व पान इत्यादि की गुमटी है। रात में उच्चकों ने मौका पाकर नीचे का पल्ला निकाल लिया और अंदर घुसकर सामान और नकदी लगभग आठ हजार रुपये पार कर दिए। भुक्तभोगी को सुबह जब जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...