मिर्जापुर, जुलाई 20 -- जिगना। जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव में शुक्रवार की रात्रि गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने 20 हजार का सामन व 12 सौ रुपये नकदी चुरा लिया। दुकानदार ने शनिवार की शाम पांच बजे थाने पहुंचकर तहरीर दी। बताया कि शुक्रवार की रात नौ बजे ताल बंद कर घर चला गया। सुबह गुमटी का ताला टूटा देखा तो उसके होश उड़ गए। बताया कि घर से दो सौ मीटर दूर संपर्क मार्ग के बगल गुमटी में किराना की दुकान खोलकर जीविकोपार्जन करता था। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...