उन्नाव, जनवरी 4 -- गंजमुरादाबाद। चोरों ने दो गुमटियों के पटरे तोड़कर पान मसाला आदि चोरी कर ले गए। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कलवारी महमदाबाद मार्ग स्थित हसनापुर गांव के रहने वाले पप्पू पुत्र केदारी व बाराती पुत्र नब्बू दोनों लोग गांव के सामने सड़क किनारे पान मसाला की गुमटी रखे हुए हैं। शनिवार देर रात चोरों ने दोनों की गुमटियों में पीछे से लकड़ी के पटरे तोड़ दिए और अंदर रखी नमकीन, बिस्कुट व पान मसाला आदि चोरी कर लिया। दोनों दुकान से लगभग दस हजार रुपये कीमत के सामान चोरी होने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। पीड़ितों ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...