बेंगलुरु, जुलाई 18 -- कर्नाटक की एक गुफा में पाई गई रूसी महिला नीना कुटीना और उसके पार्टनर रहे इजरायली बिजनेसमैन ड्रोर गोल्डस्टीन के बारे में रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं। अब गोल्डस्टीन ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपनी बेटियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही, यह भी आरोप लगाया कि नीना दोनों बेटियों का ब्रेनवॉश कर रही हैं। रूसी महिला नीना अपनी दो बेटियों के साथ कर्नाटक के गोकर्ण की एक गुफा में पाई गई थीं। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इजरायली शख्स गोल्डस्टीन और नीना कुटीना की दो बेटियां हैं- एक का जन्म जून 2018 में यूक्रेन में और दूसरी का मई 2020 में भारत के गोवा में हुआ था। गोल्डस्टीन ने रूसी महिला और बच्चों को आर्थिक मदद देना जारी रखने का फैसला किया, लेकिन नीना द्वारा दुर्व्यवहार झेलने की वजह से उनसे दूर रहना शुरू कर दिया। उन्होंने आ...