हाजीपुर, अप्रैल 20 -- बिदुपुर l संवाद सूत्र बिदुपुर थाने की पुलिस और एलटीएफ की संयुक्त छापेमारी में थाने के मायाराम हॉट के समीप विष्णुपुर राज खंड से छापेमारी कर एक घर से लगभग 509 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त का लिया है। पुलिस ने मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंकज कर रहे थे। साथ में एसआई विक्की कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे l थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंकज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रणजीत राय के घर में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है l सूचना के आलोक में छापेमारी बीयर किंग फिशर 500,एमएल के 20,हंटर के 54 ,बैड मंकी के 80,टिपसिके 25,व्हिस्की सिग्नेचर 750,एमएल के 17,रॉयल स्टेज के 05,मैजिक मोहन, ब्लेंडर प्राइड के 06 ...