बगहा, जून 26 -- नरकटियागंज। नगर के शिवगंज रोड स्थित गुप्ता हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पहल शुरू कर दी गई है। बुधवार को गुप्ता हॉस्पिटल के संचालक को पत्र देकर उससे हॉस्पिटल से जुड़े दस्तावेज दो दिनों के अंदर प्रस्तुत करने का नर्दिेश दिया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधक विपिन राज ने बताया कि गुप्ता हॉस्पिटल के संचालक को बुधवार को अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पत्र रिसीव करा दिया गया है। नर्धिारित समय सीमा के अंदर कागजात नहीं दिखाने पर अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। गौरतलब हो कि मैनाटाड की एक रेप पीड़िता को गुप्ता हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए जाने के मामले में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। छापामारी के दौरान गुप्ता हॉस्पिटल के संचालक और कर्मी हॉस्पिटल छोड़ भाग गए थे।

हिं...