संभल, मई 31 -- गुन्नौर नरौरा हाईवे पर शनिवार सुबह एक युवक रसूलपुर गांव के नजदीक बाइक फिसलने से घायल हो गया। घायल अवस्था में वहां से गुजर रहे राहगीरों ने नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी छुट्टी कर दी। जुनावई थाना क्षेत्र के गढी बिचौला निवासी भूरे सिंह पुत्र नेमसिंह दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है, वहां से अपनी बाइक पर सवार होकर आ रहा था तभी सुबह के समय अचानक गुन्नौर नरोरा हाईवे पर रसूलपुर गांव के नजदीक बाइक फिसलने से चोटिल हो गया घायल अवस्था में वहां से गुजर रहे रहागीरों ने नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...