संभल, जून 29 -- गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई और परिजनों ने शव का गंगाघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। महिला की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं, जबकि पुलिस को मामले की जानकारी बाद में मीडिया के माध्यम से हुई। शुक्रवार की रात महिला का घर के अंदर परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि तनावपूर्ण माहौल के बीच महिला ने कथित रूप से पंखे के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन जागे तो उसका शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार गंगाघाट पर कर दिया। गुन्नौर कोतवाली पुलिस का कहना है कि हमें इस घटना की कोई सूचना नहीं दी गई है। मामले की जानकारी मिलते...