संभल, अगस्त 21 -- यूरिया खाद को लेकर जनपद में मारमारी मची है। किसानों को समितियों पर सुबह से ही लाइन लगाकर बैठ जाते हैं फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। गुरुवार को भी गुन्नौर क्षेत्र की समितियों किसान खाद के लिए जूझते नजर आए। समितियों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। हालात संभालने के लिए बल भी तैनात करना पड़ा। किसानों का कहना है कि उन्हें पांच से 10 बोरी खाद की जरूरत है, वहां मुश्किल से एक या दो बोरी ही मिल पा रही है। ऐसे में फसल की बढ़वार और खेतों के कामकाज पर संकट गहराता जा रहा है। गुन्नौर कस्बे की सहकारी समिति पर यूरिया वितरण के दौरान हालात संभालने के लिए पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा। कई किसानों का नंबर न आने से वे निराश लौटे, जबकि जिन्हें खाद मिला, उन्होंने राहत की सांस ली। इसी तरह बबराला और महमूदपुर की समितियों व दुकानों पर भी यही ह...