संभल, मई 16 -- पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले दो ओवरलोड ट्रकों को गुरुवार को नेहरू चौक के पास से पकड़कर सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार, रामघाट से बालू भरकर निकले ट्रक संभल और बहजोई की ओर जा रहे थे। इस दौरान थाना गुन्नौर प्रभारी अखिलेश प्रधान ने चेकिंग अभियान के तहत दोनों ट्रकों को रोका और ओवरलोडिंग की पुष्टि होने पर तत्काल सीज कर दिया। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दो ओवरलोड ट्रकों को जब्त कर गुन्नौर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी ताकि सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...