संभल, जनवरी 29 -- नगर में आगरा मुरादाबाद और मेरठ बदायूं हाईवे किनारे कई दिनों से नाले की खुदाई चल रही थी। बुधवार को गुन्नौर नेहरू चौक के पास मुजीम गार्डन से जेसीबी द्वारा नाले की खुदाई शुरू की गई, जिसमें हाईवे के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण किए गए स्थानों पर बनी दीवारें, चबूतरे और टीनसेट को जेसीबी से गिरा दिया गया। अधिशासी अधिकारी अमरेश तिवारी ने बताया कि नालों का निर्माण कराया जाएगा, और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी ताकि सफाई और विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...