संभल, मई 22 -- कोतवाली के गेट के सामने जलभराव की स्थिति ने आम नागरिकों और फरियादियों की परेशानी को बढ़ा दिया है। नालियों के बंद होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण थाना परिसर के मुख्य द्वार के बाहर पानी भर गया है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को कीचड़ और दुर्गंध से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा काफी समय से नालों की सफाई नहीं कराई गई, जिसके चलते पानी की निकासी बाधित है और थाने के सामने जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। इस दुर्दशा से सबसे अधिक परेशान वे लोग हैं, जो अपनी शिकायतें लेकर थाना परिसर पहुंचते हैं। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि इस समस्या को लेकर नगर पंचायत में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में नालों की सफाई चल रही है, जिसके कारण पानी की निकासी थ...