गिरडीह, जुलाई 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गुनियाथर ओपी परिसर में सोमवार को शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की गई। ओपी के एएसआई इस्माइल मरांडी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में सदस्यों ने आपसी ईर्ष्या द्वेश को भुलाकर भाईचारे के पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करने, डीजे बजाना, अखाड़ा खेल में आग व धारदार हथियार करतब दिखाने पर पूर्ण रुपेण प्रतिबंध रहन की बात कही गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सबदर अली, अजीत शर्मा, नवलकिशोर राय, मुस्तकीम अंसारी, सलीम अंसारी, दिलजान अंसारी, श्यामसुंदर यादव, टेकनारायाण यादव, मकबूल अंसारी महबुल अंसारी, सुलतान अंसारी हबीब अंसारी, झुपर अंसारी आदि लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...