शाहजहांपुर, फरवरी 28 -- शाहजहांपुर। तहसील जलालाबाद के गांव गुनारा में बड़ी मस्जिद के पास जलसा जश्ने दस्तार बन्दी मदरसा जियाउलकुरआन के मुफ्ती राहिल रजा मरकजी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जलसा में मदरसा जियाउल कुरआन से हिफ्ज करने वाले हाफिज साहिल रजा पुत्र शाहमीर की दस्तार बन्दी कर गुलपोशी कर स्वागत कर तोहफे देकर हौसला अफजाई की गयी। मुफ्ती राहिल रजा मरकजी ने खिताब किया। मुफ्ती जहीर हसन मिस्बाही, मौलाना मुमताज, इंसाफ अली, हाफिज फैजान, मौलाना फुरकान, हाफिज अयाज रजा मरकजी, हाफिज जावेद आदि ने नात पेश कीं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...