चाईबासा, जून 3 -- चाईबासा, संवाददाता। सदर प्रखंड के गुनाबासा गांव में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों सहित अन्य सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीण मुण्डा गुनाराम देवगम की उपस्थिति में ग्राम स्तर पर डायन-प्रथा,सामाजिक बुराईयां तथा पर्व-त्योहारों के नाम पर हो रहे असामाजिक गतिविधियों के विरूद्ध लोगों के बीच में जनजागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने ग्रामीणों से अपील की कि जनप्रतिनिधियों को पेयजल, सिंचाई, सड़क, पुलिया, स्कूल तथा अस्पताल निर्माण आदि जैसे सरकारी योजनाओं को गांव-घर लाने में पहल कराएं। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि समाज में जागरूक होना ही सामाजिक विकास का पहला सीढ़ी है। तमाम सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों द्वारा लोग...