लखनऊ, दिसम्बर 22 -- कोहरे की ओट से निकली हल्की धूप ने तापमान का आंकड़ा भले ही चढ़ा दिया लेकिन गलन से लोग दिन में भी बेहाल रहे। शहर में अधिकतम तापमान 20.5 दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के असर ने शहर को शीत दिवस की स्थिति से थोड़ा उबारा लेकिन राहत मामूली रही। सुबह गलन और ठिठुरन के साथ हुई। पार्कों और सड़कों पर सुबह की सैर को निकलने वालों की संख्या सोमवार को भी कम रही। ज्यादातर लोग आठ बजे के बाद ही निकले। रात में तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने की वजह से घरों की छतों पर रखी पानी की टंकियों में रखा पानी बेहद ठंडा था। सुबह मध्यम कोहरा भी रहा फिर हल्की धूप निकल आई।यह धूप दोपहर में जा कर थोड़ी साफ हुई लेकिन पहाड़ी इलाकों से हो कर आ रही उत्तर पश्चिमी हवा की ठंडक ज्या...