कौशाम्बी, अगस्त 26 -- जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन हुल्गी ने गुंडा नियन्त्रण अधिनियम अन्तर्गत कुल चार लोगों को जिलाबदर करने का आदेश दिया है। इसमें पिपरी थाने के सैदनपुर मजरा दुर्गापुर उमेश कुमार पुत्र राम नरेश को दो माह, महेवाघाट थानाक्षेत्र के निगहा निवासी नीरज सिंह पुत्र स्व. कमल नयन सिंह को चार माह, मंझनपुर कोतवारी के समदा निवासी मोहम्मद शमीर पुत्र शमशाद को दो माह व कोतारी पश्चिम निवासी मंजय पुत्र राम नेवाज सरोज को दो माह के लिए जिलाबदर किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से आरोपियों में हड़कम्प है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...