औरैया, दिसम्बर 29 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुण्डा एक्ट के तहत चार युवकों को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जिला बदर किए गए सभी अपराधियों को छह माह तक जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिला बदर किए गए अपराधियों में अवधेश सिंह पुत्र रामनरायण निवासी मुनागंज थाना अछल्दा, अमर बहादुर उर्फ राहुल उर्फ कल्लू भदौरिया पुत्र सुरेंद्र बहादुर उर्फ पुत्तन निवासी नेविलगंज थाना अछल्दा, बबलू राठौर पुत्र होरीलाल निवासी तिरको थाना बेला तथा अमर सिंह राठौर पुत्र राम सेवक उर्फ रामेश्वर निवासी कन्हई का पुरवा थाना सहायल शामिल हैं। बताया गया कि इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि निष्...