गाजीपुर, जून 12 -- गाजीपुर। जनपद में 2266 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, इसमें 1462 प्राथमिक, 350 उच्च प्राथमिक और 454 कंपोजिट विद्यालय हैं। सरकार की तरफ से निजी विद्यालयों की तर्ज पर परिषदीय को भी विकसित करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए स्मार्ट क्लास के साथ आईसीटी लैब भी विकसित की जाएगी। विद्यालयों में इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आईसीटी) लैब बनाई जा रहीं है। अभी तक जिले के सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर आईसीटी लैब स्थापित की गई थी। शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए अब सभी परिषदीय विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...