बदायूं, जून 22 -- दातागंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से भी निस्तारण की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया जाता है इसलिए अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें। शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर न लगवाएं। वहीं डीएम ने रक्तदान करने वाले दानवीरों को सम्मानित किया। शनिवार को डीएम अवनीश राय ने तहसील दातागंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले 31 व्यक्तियों को डीएम ने प्रशास्ति पत्र देते हुए उनकी प्रशंसा की। संपूर्ण समाधान दिवस ...