गोंडा, नवम्बर 10 -- गोण्डा, संवाददाता। रबी सीजन की फसलों के लिए किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बीज के कुल 26 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। इनमें 12 नमूने गेहूं के बीज, 14 नमूने चना, मटर, सरसों और मसूर के बीज के शामिल हैं। जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता का बीज उपलब्ध हो, इसके लिए कृषि विभाग की टीमें निजी बीज विक्रेताओं की दुकानों पर जाकर नमूने एकत्र कर रही हैं। सभी नमूनों को बीज परीक्षण प्रयोगशाला में भेजा गया है, जहां उनकी अंकुरण क्षमता, नमी की मात्रा और शुद्धता की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही बीज विक्रेताओं के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी नमूने में गुणवत्ता मानक से कम पाय...