कोडरमा, नवम्बर 17 -- सतगावां प्रखंड के सभागार कक्ष में सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश बड़ाईक ने की। इस प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी पंचायतों की जल सहिया उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल सहिया के बीच (फील्ड टेस्टिंग किट) का वितरण किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी जल सहिया अपने-अपने ग्राम के सभी जल स्रोतों की जांच किट से अनिवार्य रूप से करें तथा उसकी रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करें, ताकि जल की गुणवत्ता को लेकर सटीक डेटा उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कोडरमा के प्रखंड कोऑर्डिनेटर राम कुमार और क्वालिटी मैनेजर राम पुकार प्रसाद भी मौजूद रहे। बैठक में जल ...