सहरसा, नवम्बर 28 -- सहरसा। सदर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। शौचालय का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। जिस पर करीब 14 लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है। शौचालय निर्माण के बाद लोगों को सुविधा होगी। लोगों ने सरकारी राशि खर्च कर शौचालय निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने की मांग की है। ताकि इसकी उपयोगिता लंबे समय तक बनी रहे ।जानकारी हो की अक्सर सरकार की राशि का उपयोग कर कम गुणवता का कार्य से सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जाता है। लोगों नें प्राक्कलन के अनुसार शौचालय निर्माण कार्य करने की मांग कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...