दरभंगा, नवम्बर 30 -- दरभंगा। किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में शुरू से ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शोध के प्रति आकर्षित करना और उनमें स्वस्थ मानसिकता का संचार करना महत्वपूर्ण है, ताकि वे शोध के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। सीएम कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. विजय सेन पांडे की देखरेख में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने वाली छात्रा मेहनाज फातिमा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने उक्त बातें कही। गौरतलब है कि मेहनाज फातिमा इंटरमीडिएट से एमए तक सीएम कॉलेज की छात्रा रही हैं और उसके बाद उन्होंने अपने शिक्षक प्रो. पांडे की देखरेख में पीएचडी पूरी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...