बोकारो, दिसम्बर 23 -- मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कमलापुर में सोमवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक की बैठक की गई। बैठक में छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, परिक्षा परिणाम आदि पर चर्चा की गयी। बैठक से पूर्व गणित दिवस के अवसर पर श्री निवास रामानुजन की जयंती मनाई गयी। विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी व प्रखंड बीस सूत्री कमिटी अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम उपस्थित थे। इस दौरान प्रमुख ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज एवं राष्ट्र के समग्र विकास का मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। यह बैठक सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि बच्चों के समग्र विकास का सशक्त संवाद मंच है। अभिभाव...