पीलीभीत, जुलाई 19 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं फीडबैक में सुधार लाये जाने से संबंधित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विकासखण्ड स्तर, विद्युत, नगर पालिका, तहसील स्तर पर लम्बित प्रकरणो, सड़क निर्माण, बैंक एवं खनन आदि विभागों की लम्बित शिकायतों का संज्ञान लिया। साथ ही मुख्यमंत्री डेशबोर्ड राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर की समीक्षा की गई। कर करेत्तर की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, स्टाम्प, परिवहन, विद्युत, सामाजिक वानिकी, टाइगर रिजर्व, बाढ़ खंड, मण्डी, खनन, बाट माप, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्धारित किये गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा की। बै...