पीलीभीत, फरवरी 14 -- कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और फीडबैक में सुधार के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने बैठक में कहा कि शिकायतों पर संतुष्टि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निस्तारण की गुणवत्ता खराब न हो। शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण प्रक्रिया के दौरान शिकायतकर्ता का पक्ष भी जरूर सुना जाए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के प्रकरणों अथवा भूमि की पैमाईश के प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर शीघ्र निस्तारण कराया जाए। इसके बाद ही आख्या अपलोड करें। इस मौके पर सीडीओ कुमुदेंद्र कलाकर सिंह, एडीएम (विरा) ऋतु पूनिया, सीएमओ डॉ.आलोक कुमार, डीडीओ संजय कुम...