बहराइच, अप्रैल 18 -- बहराइच। सेंट नारब्टस चर्च में गुड फ्राईडे पर प्रार्थना सभा हुई। समुदाय के लोगों ने जुलुस निकाल पर चर्च में प्रवेश किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने मानव जाति के कल्याण के लिए व पापों से मुक्ति की खातिर अपने प्राण सूली पर चढ़ा दिए। पवित्र बाइबल का पाठ किया। फादर पाल डीसूजा व अन्य धर्मगुरुओं ने प्रभु के बलिदान पर चर्चा की। जेवियर तिरकी लुसी ,डेविड. शोभा, विक्टर, बबलु, सुनता,जुड जोजेफ,अलीशा ,रेणु सहाय, राजेश, सरोज,सिस्टर शेनय,सिस्टर अंजना, सिस्टर कुच रानी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...