सहरसा, दिसम्बर 14 -- सिमरी बख्तियारपुर। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय एवं हरिवंश मध्य विद्यालय में सिमरी बख्तियारपुर थाना के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के विषय में जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों को महिला सुरक्षा, आत्म-सुरक्षा तथा यौन शोषण से बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। दारोगा ज्योति कुमारी ने कहा कि बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल परिसर में या स्कूल एवं कोचिंग आने-जाने के दौरान यदि किसी छात्रा को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह बिना डर के तुरंत 112 या स्थानीय थाना को इसकी सूचना दें। कार्यक्रम में प्राचार्य एहसास आलम, प्रधानाध्यापक तारिक अंजूम, विकास कुमार, दीपक कुमार, संतोष, नियाज़ एवं प्रीति सहित ...