सीतापुर, अक्टूबर 7 -- महमूदाबाद, संवाददाता। बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति चलाया जा रहा है। महिलाओं को डरने की आवश्यकता नहीं है। यह बात उपनिरीक्षक मसूद असगर ने बहेरवा व टेरा बसंतपुर में आयोजित मिशन शक्ति जागरूकता गोष्ठी के दौरान कही। महिला आरक्षाी काजल सक्सेना व पूजा सिंह व आरक्षी रवीन्द्र कुमार द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी गई। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति फेज पांच के तहत प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...