बेगुसराय, नवम्बर 21 -- बीहट। स्थानीय विश्वनाथ मंदिर के सिय रनिवास में शुक्रवार को गुड्डा-गुड़िया का विवाह संपन्न हुआ। पीठासीन आचार्य राजकिशोर शरण जी महाराज ने बताया कि बीहट विश्वनाथ मंदिर में होने वाले श्रीजानकी विवाह महोत्सव से पूर्व गुड्डा-गुड़िया का विवाह होता है। चार दिवसीय श्रीजानकी विवाह महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 23 नवंबर को देव निमंत्रण, मंडपाच्छादन, जगरना तथा मटकोर की रस्म अदायगी होगी। 24 को विवाह प्रोसेशन के बाद शाम में विवाह तथा 25 नवंबर को रामकलेवा होना है। 26 नवंबर को चौथारी के विधान के साथ ही श्रीजानकी विवाह महोत्सव संपन्न होगा। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...