घाटशिला, अगस्त 26 -- गुड़ाबांदा: मुसाबनी वन क्षेत्र के गुड़ाबांदा प्रखंड के बालीजुड़ी गांव के पास स्वर्णरेखा नदी किनारे सोमवार की देर शाम को एक जंगली हाथी के हमले से सरोज पाल (35) नामक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक विगत कई दिनों से क्षेत्र में एक जंगली हाथी उपद्रव मचा रहा है। मुसाबनी रेंज के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि हाथी के हमले से युवक की मौत होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...