घाटशिला, जुलाई 3 -- गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूर एवं दुर्गम फॉरेस्ट ब्लॉक गांव के कोलाबाड़िया टोला में पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी गुरुवार को बाइक से और पैदल चलकर पहुंचे। वे ग्रामीणों के बीच पहुंचे और सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष कई जरूरी समस्याएं रखीं। जिनमें मुख्य रूप से पहुंच पथ की कमी, बिजली, पेयजल की समस्या, आवास योजना का लाभ, स्थायी आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, जिससे बच्चों व माताओं को पोषण व अन्य सुविधा मिल सके शामिल हैं।उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद के दौरान मौके पर ही संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मांग की प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से हो और ग्रामीणों को...