प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रार्थना सभा में यीशु मसीह के बलिदान की विशेषता बताई गई। कार्यक्रम में भारी संख्या में ईसाई समाज के लोग शामिल हुए। शहर के सिविल लाइंस, दहिलामऊ स्थित होली रोजरी चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे के पवित्र दिन को ईसाई समुदाय के विश्वासियों की ओर से भक्ति पूर्वक मनाया गया। गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु मसीह की मृत्यु मानव जाति के उद्धार के लिए क्रूस पर हुई थी। इस दिन प्रभु यीशु मसीह ने समस्त मानव जाति के पापों को अपने ऊपर लेते हुए क्रूस पर अपनी जान देकर मानव को उसके कार्यों उसके पापों से मुक्ति प्रदान की थी। अतः इस दिन को प्रभु यीशु के महान बलिदान को याद करते हुए गुड फ्राइडे (पुण्य शुक्रवार) के रूप में मनाया जाता है। गिरजाघर म...