बदायूं, नवम्बर 12 -- सैदपुर। ब्लॉक वजीरगंज क्षेत्र के गांव ब्यौली में गोशाला को बंद कर गोवंशों को क्षेत्र के गुठेला में बनी गोशाला में संरक्षित करा दिया है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया गोशाला का निर्माण निचली जगह पर करा दिया गया। बरसात के महीने में गोशाला में पानी भरजाने के कारण गोवंश पशुओं को क्षेत्र की गोशाला में संरक्षित किया गया है। इसलिए गोशाला को बदलना पड़ा है। लाखों रुपये से बनी गोशाला की बिल्डिंग आज सूनी पड़ी हुई है। अधिकारियों की लापरवाही से सरकारी धन बर्वाद गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...