सीवान, अगस्त 18 -- गुठनी, एक संवाददाता। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुठनी की रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया है। चयनित सदस्यों में प्रखण्ड के श्रीकलपुर निवासी मनीषा देवी, बसुहारी निवासी दूधनाथ बैठा, डरैला निवासी पंकज कुमार मिश्रा, ग्यासपुर निवासी जया पासवान, खरिका टोला निवासी मनोज पाण्डेय तथा नगर पंचायत निवासी घनश्याम प्रसाद जयसवाल का नाम प्रमुख है। इन सभी को समिति में सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य के रूप में नामित किया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति सिवान के आदेश के आलोक में नवनियुक्त सदस्यों को अस्पताल की व्यवस्था सुधार एवं रोगियों की समस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया है। समिति की बैठकों में शामिल होकर ये सदस्य अस्पताल की कार्यप्रणाली में सहयोग देंगे।

हिंदी हिन्दुस्ता...