सीवान, फरवरी 24 -- गुठनी। एसपी निर्देशन में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। पकड़ा गया वारंटी थाना क्षेत्र के चौभरिया गांव निवासी परशुराम पांडेय का पुत्र अमरेंद्र पाण्डेय है. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था। आरोपी कई वर्षो से फरार था। रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उसे घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...