सीवान, सितम्बर 30 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड में दशहरा को लेकर सोमवार की दोपहर एसडीओ आशुतोष कुमार और एसडीपीओ गौरी कुमारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च मुख्य बाजार, तेनुआ मोड़, सेलौर, जतौर बाजार, डरैला, मियागुड़ी, चिल्हमरवा, चिताखाल, भलुआ, गुठनी चौराहा होते हुए थाना परिसर में आकर समाप्त हुआ। पुलिस ने दशहरा पर्व को लोगों से शांति पूर्वक मानने की अपील की है। एसडीपीओ ने कहा कि दशहरा पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगो में पर्व को उल्लास और उत्साह के साथ मानने का संदेश देना है। मौके पर एसडीओ आशुतोष कुमार एसडीपीओ गौरी कुमारी, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ विकास क...