सीवान, सितम्बर 27 -- बताया गया है कि यह सड़क हादसा उस समय हुआ था जब एक ही वाहन में सवार होकर रिया मद्धेशिया, लार थाना क्षेत्र के धनगई निवासी सिराजुद्दीन उर्फ गुड्डू अंसारी और उसकी पत्नी जरीना खातून कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित वाहन की टक्कर से सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सिराजुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी और रिया मद्धेशिया गंभीर रूप से घायल हुई थीं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को लार पीएचसी पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर कर दिया। परिजनों ने बेहतर इलाज की उम्मीद में रिया को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन कई दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद उसने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। वहीं सिराजुद...