सोनभद्र, अक्टूबर 9 -- रेणुकूट (सोनभद्र)। स्थानीय चौकी क्षेत्र के नगर निवासी एक व्यक्ति बुधवार की रात अपने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। उसने किन कारणों से यह कदम उठाया इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी। गाजीपुर के मूल निवासी 42 वर्षीय विवेक राय रेणुकूट चौकी क्षेत्र के रेणुकूट नगर में किराए के मकान में रहकर गुटखे का व्यवसाय करते थे। बुधवार की रात उन्होंने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद मकान मालिक ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर जब अंदर गई तो देखा कि वह फांसी के फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। इसके बाद शव को नीचे उतरवाकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अ...